hero and king of jhankar studio tera ishq hai meri zindagi [jhankar beats] şarkı sözleri
तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
जो तराशी मैंने ख्याल में
उन्ही जन्नतो की है तू परी
उन्ही जन्नतो की है तू परी
तू मिला मुझे तो सहर मिली
मेरी ज़िन्दगी से नजर मिली
तू मिला मुझे तो सहर मिली
मेरी जिंदगी से नजर मिली
जहा धड़कनो को करार है
ये वो अन्जुमन है बहार की
ये वो अन्जुमन है बहार की
मेरे साज़ की तू हसीन ले
तेरा जिस्म है की जाम.ए.मे
तू करीब आ तुझे चूम लून
तेरी हर अदा में है दिलबारी
तेरी हर अदा में है दिलबरी
यही फसले गुल यही शाम हो
यही दो दिलो का पयाम हो
मेरे हाथ हो तेरा जाम हो
रहे उम्र भर यही बेखुदी
रहे उम्र भर यही बेखुदी
तुहि आईना है जमाल का
तुहि बाँकपन है ख़याल का
तू रुबाइयों की अदा कभी
कभी तू है जाने मुसब्बरी
कभी तू है जाने मुसब्बरी
आआआ आआआ आआआ आआआआआआआआआ
मेरे रहनुमा है तेरा करम
मेरा असमा पर है हर कदम
मुझे मिल सकेगा मक़ाम यह
मेरे ख्वाब में भी ना था कभी
मेरे ख्वाब में भी ना था कभी
तेरा इश्क़ है मेरी ज़िन्दगी
तेरा हुस्न है मेरी शायरी
जो तराशी मैंने ख्याल में
उन्ही जानन्तो की है तू परी
उन्ही जन्नतो की है तू परी