hero and king of jhankar studio tera jadoo na chalega sapere [jhankar beats] şarkı sözleri
तेरा जादू ना चलेगा ओ सपेरे
काहे मारे मेरे गलियो के फेरे
मेरा रसिया तो मन में है मेरे
तू है कौन मेरा रस्ता जो घेरे
तेरा जादू ना चलेगा ओ सपेरे
काहे मारे मेरे गलियो के फेरे
देख तू मुझको ना हाथ लगा
झूम के मै डस लुंगी
देख तू मुझको ना हाथ लगा
झूम के मै डस लुंगी
आग लगे तेरी नस नस में
ऐसा ज़हर भर दूंगी
ओ कही तड़पो ना साम सेवेरे
तेरा जादू ना चलेगा ओ सपेरे
काहे मारे मेरे गलियो के फेरे
मेरा रसिया तो मन में है मेरे
तू है कौन मेरा रस्ता जो घेरे
एक था दिल जो मै दे ही चुकी
क्या तुम लेने आये
एक था दिल जो मै दे ही चुकी
क्या तुम लेने आये
नैनो मे जब चित्तचोर बसे
कोई ना और समाये
ओ नहीं आने वाली हाथ मै तेरे
तेरा जादू ना चलेगा ओ सपेरे
काहे मारे मेरे गलियो के फेरे
मेरा रसिया तो मन में है मेरे
तू है कौन मेरा रस्ता जो घेरे