hero and king of jhankar studio tere bagair jane-janan [jhankar beats] şarkı sözleri
जान-ए-जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना, हाय
तेरे बग़ैर जान-ए-जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
के अकेला मैं जीऊंगा कैसे
तेरे बगैर जाने जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
आ आ आ आ आ आ
ये पलके जिनमें हैं मेरे सपने
ये पलके जिनमें हैं मेरे सपने
ये लब जो लगते हैं मेरे अपने
इनको मैं गवा दूँगा
तो रहूँगा कैसे कैसे कैसे
तेरे बग़ैर जान-ए-जाना
सोचता हूँ यही मैं दीवाना
आ आ आ आ आ आ
फिरूँगा हो हो के मैं परेशाँ
फिरूँगा हो हो के मैं परेशाँ
छुपाये आँखों में लाख तूफ़ाँ
ग़म के इन तूफ़ानों को
हो मैं पियूँगा कैसे कैसे कैसे
तेरे बग़ैर जान-ए-जाना