hero and king of jhankar studio tere vaaste [super jhankar beats] şarkı sözleri
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
चाँद तारों से कहो
अभी ठहरें ज़रा
चाँद तारों से कहो
की अभी ठहरें ज़रा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा
पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा
होओ हम हैं ज़रा हट के
जनाब-ए-अली
रहना ज़रा बच के हम्म हम्म
हम हैं ज़रा हट के
जनाब-ए-अली
रहना ज़रा बच के
होओ देखा जाए तो वैसे, हा
अपने तो सारे पैसे, हा
रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं
चेहरा है तेरा चंदा हा नैना तेरे सितारे, हा
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है
इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले
पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा
सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाऊ (बाँध लाऊ)
नी सा सा नी सा सा नी सा सा
दे रे सा सा दे रे सा सा दे रे सा सा
नी सा गा मा पा धा प नी प ग रे सा
जनाब-ए-अली
जनाब-ए-अली
हम से मोहब्बत है
जनाब-ए-अली
जनाब-ए-अली
जनाब-ए-अली
तो इक हिदायत है
जनाब-ए-अली
होओ हम हैं ज़रा हट के
जनाब-ए-अली
रहना ज़रा बच के हम्म हम्म
हम हैं ज़रा हट के
जनाब-ए-अली
रहना ज़रा बच के हम्म हम्म