hero and king of jhankar studio tootegi na pyar ki dor [jhankar beats] şarkı sözleri
टूटेगी ना प्यार की डोर
दुनिया चाहे लगा ले ज़ोर
दिल की बात बताऊँ बालम
दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ
टूटेगी ना प्यार की डोर
दुनिया चाहे लगा ले ज़ोर
दिल की बात बताऊँ बालम
दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ
तेरी मोहब्बत मेरी जवानी
तेरी मोहब्बत मेरी जवानी मिल-मिल के छलकाय मस्ती
हो झग मग है धरती का आँचल
हो झग मग है धरती का आँचल
झील-मिल है आकाश की बस्ती
हो आकाश की बस्ती
तू है चंदा मैं हूँ चकोर
मंज़िल अपनी गगन की ओर
तेरे पास मैं अओ बलम दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ
झूम रही है मस्त उमंगे
झूम रही है मस्त उमंगे
दिल को मिला है दिल का सहारा
हो तू दीवाना मैं हूँ दीवानी
हो तू दीवाना मैं हूँ दीवानी
कोई ना जाने भेद हमारा
हो भेद हमारा
तू है मेरे मन का मोर
सुन ले मेरे दिल के चोर
जीवन तुझ पे लूटाऊँ बालम
दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ
टूटेगी ना प्यार की डोर
दुनिया चाहे लगा ले ज़ोर
दिल की बात बताऊँ बालम
दिल की बात बताऊँ
मैं दिल की बात बताऊँ