hero and king of jhankar studio tu pee aur jee [sonic jhankar beats] şarkı sözleri
तू पी और जी, तू जी हे हे, और पी
सर्दी में जब पियोगे यारों
सर्दी में जब पियोगे यारों गरम कोट बन जायेगा
ये आई गरमी को मदिरा जल ठन्डक तुमको पहुँचाएगा
अरे रंग भरेगा सपनों में, आँखों में जब ये बस जायेगा
मन को तेरे मीत तेरा बस यहीं कहीं पे मिल जायेगा
काहे को तू फिरे अकेला
अरे काहे को तू फिरे अकेला, देख ज़रा मौजों का मेला
आ तू भी आ, लहरा
अरे आओ ना अकेले, कभी रहो ना अकेले कभी
सभी कह गये कबीर
के ऊपर नीचे, आगे पीछे, छाई कैसी मस्ती
ज़रा पी और जी
ये गुजराती वो बंगाली
ये गुजराती वो बंगाली, ये दिलवाला वो दिलवाली
मैं देसी हूँ तू परदेसी, फिर भी धड़कन है एक जैसी
अरे, ये मद्रासी, वो पंजाबी, हर ताले की है एक चाभी
प्यार के मारे, सब बेचारे, गोरे, काले, ये मतवाले
अरे worker हो या मालिक मिल का
Worker हो या मालिक मिल का, रात का प्यासा, भूखा दिन का
आ तू आ ना घबरा
उधार ना चढ़ाओ कभी, पैसे साथ लाओ अभी
अभी ये दुकान है खुली
के पहली पहली बिक्री मेरी, बेचूँ मैं तो सस्ती
ज़रा पी और जी
घरवालों की याद सताये
घरवालों की याद सताये, या आँखों में आँसू आये
हमको देखो घूँट हँसी के पी कर हम कैसे मुस्काये
हो हो हो हो हो आ हा आ हा आ हा
इसमें कितने राज़ छुपे हैं, पूछो मेरे दिल से तुम
बैठे बैठे महफ़िल से होता है कैसे कोई घूम
अरे दुनियादारी हिल जायेगी
अरे दुनियादारी हिल जायेगी, फ़टी जेब भी सिल जायेगी
आ तू बन जा राजा
अरे लफ़ड़ा ना करो, कभी झगड़ा ना करो कभी
भंगड़ा तो पाओ ज़रा जट जी
अरे बल्ले बल्ले, बच के कहीं, डूबे ना ये कश्ती
ज़रा पी और जी
कहता ये है टोनी (आ आ आ आ आ आ)
हे हे, come on madam, हा हा(आ आ आ आ आ आ)
Come on mister, ये पकड़ो brother(आ आ आ आ आ आ)
ओए आनो ना sister, बोलो cheers आ हा आ हा(आ आ आ आ आ आ)