hero and king of jhankar studio tumko hamari umar lag jaye [jhankar beats] şarkı sözleri
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवा
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाय
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम को हमारी उम्र लग जाए
मुरादें हों पूरी सजे हर तमन्ना
मुहब्बत की दुनिया के तुम चाँद बनना
बहारों की मंज़िल पे हसना हसाना
ख़ुशी में हमारी भी आवाज़ सुनना
कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना आये
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाय
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम को हमारी उम्र लग जाए
मुझे जो खुशी है तुम्हे क्या बताउ
भला दिल की धड़कन को केसे छिपाउ
कहीं हो न जाऊं ख़ुसी से मे पागल
तुम्हें देख कर ओर् भी मुस्कुराउ
खुदा दिल जलों की नजर से बचाये
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाय
तुम को हमारी उम्र लग जाए
तुम को हमारी उम्र लग जाए