hero and king of jhankar studio yeh hawa yeh fiza aa bhi ja [jhankar beats] şarkı sözleri
इन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में
इन हवाओं में, इन फ़िज़ाओं में
तुझको मेरा प्यार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे हो
रुक ना पाऊं मैं, खिचती आऊं मैं
रुक ना पाऊं मैं, खिचती आऊं मैं
दिल को जब दिलदार पुकारे
आजा आजा रे तुझको मेरा प्यार पुकारे हो
ओह ओ ओ ओ ओह ओ ओ ओ ओह ओ ओ ओ ओह ओ ओ ओ
लौट रही हैं मेरी सदायें दीवरों से सर टकरा के
लौट रही हैं मेरी सदायें दीवरों से सर टकरा के
हाथ पकड़ कर चलने वाले हो गये रुख़सत हाथ छुड़ाके
उनको कुछ भी याद नहीं है,उनको कुछ भी याद नहीं है,
अब कोई सौ बार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे हो
ओह ओ ओ ओ ओह ओ ओ ओ ओह ओ ओ ओ ओह ओ ओ ओ
इल्म नहीं था इतनी जल्दी खतम फ़साने हो जायेंगे
इल्म नहीं था इतनी जल्दी खतम फ़साने हो जायेंगे
तुम बेगाने बन जाओगे
हम दीवाने हो जायेंगे
कल बाहों का हार मिला था
कल बाहों का हार मिला था, आज अश्कों का हार पुकारे
आजा आजा रे, तुझको मेरा प्यार पुकारे