hero and king of jhankar studio zindagi pyar ka geet hai [jhankar beats 1] şarkı sözleri
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पडेगा
ज़िंदगी एक एहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िंदगी एक एहसास है
टूटे दिल की कोई आस है
ज़िंदगी एक बनवास है
काट कर सब को जाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
आ आ आ आ आ (आ आ आ)
ज़िंदगी बेवफ़ा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
ज़िंदगी बेवफ़ा है तो क्या
अपने रूठे हैं हम से तो क्या
हाथ में हाथ ना हो तो क्या
साथ फिर भी निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िंदगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िंदगी एक मुस्कान है
दर्द की कोई पहचान है
ज़िंदगी एक मेहमान है
छोड़ संसार जाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िंदगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पड़ेगा
आ आ आ आ आ (आ आ आ)