iamprann main hoon saath tere [lo-fi] şarkı sözleri

आसमां सितारों से छलकने लगा चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा आसमां सितारों से छलकने लगा चाँद सा तू जो मुझमें चमकने लगा रहूँ तेरे यूँ पास में बनू तेरा एहसास मैं यार जी लूं अब तेरी हर सांस में शाम सा तू ढलता तू सुबह सा है निकलता तेरे साए में चलती मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे है यही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा दिल से है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे सीने में तेरे प्यार की उड़ती है पतंगें उड़के यूँ हवा में मेरा तू आँचल हुआ हो भीगी हूँ तेरे साथ मैं बारिशों में तेरी बिखरी जो मेरी ज़ुल्फ़ तो तू बादल हुआ तेरी काली आंखें मेरे ख्वाब का है दरिया मैं उतर के इनमें खो गयी है यही इरादा तुझे चाहूं खुद से ज्यादा तुमसे है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे तेरे ही लिए रात भी दिन भी मैं गुज़ारूँ सोए तू तुझे रात भर मैं देखा करूँ हो मुझमे तू कुछ इस तरह से हो गया है शामिल तेरे बिन चलूँ भीड़ में तो तन्हा रहूं आईना हो कोई नज़र आए मुझको तू ही मैं भी तेरा चेहरा हो गई है यही इरादा तुझे चाहूँ खुद से ज़्यादा तुमसे है ये वादा मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे मैं हूँ साथ तेरे
Sanatçı: IAMPRANN
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 5:29
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
IAMPRANN hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı