iconyk aasman şarkı sözleri
मन में तू बसा
ये दूरियाँ है सज़ा
पास आने दे मुझको
मैं दूर रह पाऊँ ना
दिल की धड़कने
सुन’ने दे मुझे
कह रही है जो मुझसे
कहने दे इन्हे
तू मेरा है खुदा
तू जहाँ वहीँ है
आसमान मेरा
धीमे चलने दो
हवाओं का काफिला
ये शाम ढल रही
अब तो मेरे पास लौट आओ ना
अपनी बाहों में
दे मुझे पन्हा
ख्यालों से रिहा कर दे
मैं कैद रह पाऊँ ना
क्युकी तू मेरा है खुदा
तू जहाँ वहीँ है
आसमान मेरा
तू मेरा है खुदा
तू जहाँ वहीँ है
आसमान मेरा
आसमान आसमान
आसमान आसमान