idhyah aankhon hi aankon mein şarkı sözleri
आँखों ही आँखों में कह गए
जो न कहना था
गलती निगाहों से होनी ही थी
चुप भी तो न रहना था
हो
पिया
पिया
पिया
पिया
पिया
हो
आँखों ही आँखों में कह गए जो न कहना था
सच होता दिखता है वो
ख़्वाब मैंने देखा था जो
दिल के सिरहाने रख के
बादलों से बुना था जो
अब कैसे मान लूँ
ये ख़्वाब कोई धोखा नहि
तुम ही तो कहते थे के ख़्वाबों का
भरोसा नहि
है
हो पिया
पिया
पिया
पिया
पिया हो
कैसे बताएँ
जो कह गए हो
आँखों आँखों में
वो बात मेरे दिल में है
पिया
पिया
पिया
पिया हो
आँखों ही आँखों में कह गए
जो न कहना था
गलती निगाहों से होनी ही थी
चुप भी तो न रहना था