ikka naraaz şarkı sözleri

हम्म वो मुझसे बात कर रही, ये बात बहुत है पर रात ढलने से पहले रात बहुत है मैंने तोड़ा उसका दिल, वो मुझसे रूठ के गई है फिर भी मुझे आ रही है साँस बहुत है मुझे मिल जाए एक chance बहुत है कहने को नाम बहुत है जिसको कभी भी सुरूर ही न चढ़ा हो उसके लिए एक जाम बहुत है Star बन गया तेरा सितारा न बना, बहता रहा तेरा किनारा न बना तेरे दिल में क्या है तूने कभी बोला नहीं मेरे दिल में क्या है मुझे कभी भी बताना न पड़ा पहले दो महीने करी पूरी आशिकी, माहौल कभी वो दुबारा न बना दुनिया देखी मैंने बहुत पर तेरी जैसी प्यारी बंदी से कभी पाला न पड़ा जज़्बातों पे पकड़ तेरी बेजोड़ है आँखें नम और होंठों पे हँसी है तेरे तू मुझको छोड़ दे तो चैन से मरूंगा शायद तेरी वफा, बस की नहीं है मेरे जहां से वापस कहीं भी न जा सके तू उस मोड़ पे लाके तुझे छोड़ा मैंने टूटने न दिया मेरा दिल तूने एक बारी एक दिल तेरा कितनी बार तोड़ा मैंने मैं तो हारा सा लापता, क्या मिलेगी रिहाई क्या कभी हम्म, ये इशारा था क्या तेरा नाराज़ तू जायज़ नहीं भाई, it's funny कैसे change हो गए आपस में सारे रिश्ते It’s true sometimes I miss her, but I'm maintaining distance दिल रखा संभाल तेरा, मेरा कर दिया misplace बातें इतनी बाकी है कि कम पड़ जाएगी mixtapes Some just mining heart, क्योंकि रोते कहाँ है मर्द ऐसा क्या तू देख रहा है it's just a fucking girl पता नहीं क्या खोज रहा हूँ, It’s never ending search I don't do on the rocks क्योंकि अंदर से हूँ बर्फ पाने से पहले ही सब खो देने का है डर जिसे चाहा वो मिलेगा नहीं है सर पे मेरे कर्ज़ थोड़ा और मुझे तोड़, लिखूं खत्म हो ये verse सारी गलतियाँ सुधारूँ पर, clock होती नहीं reverse हाला की पत्ते तो सही थे पर रानी तू गई है अब मेरे सारे बिखरे हैं ताश साथ इक्का और बादशाह नसीब मेरे साथ था फिर भी मैं हारा हूँ ये हाथ जो भी तेरा था you took it all और मुझे बोला "ये ले संभाल" पीछे चोदे क्यों तूने ये scars Baby तू तो मेरा part था, टूटा मेरा ख्वाब जा खोला तूने तेरे सारे cards शिकायतें खुद से, तुमसे आज भी मोहब्बत है अब उससे न है मोहलत, चाहते कितनी दौलत शोहरत है जब तेरे साथ था तब दूर जाने के मन दूर है तो हर दिन, लगने लगा मुझे दोज़ख है टूटा हुआ था जब तूने आके जोड़ा तेरा प्यार वो दुलार सब कुछ भूल क्यों गया था मैं कैसे ये प्यार जब ये मिले तब न कदर जब न हो तब तलाशूं, ढूंढ क्या रहा था मैं आत्मा से पूछ कितना miss करता हूँ आँखें नम तेरी फोटो जब भी kiss करता हूँ ढूंढूं पैरों के निशान, अब उसका न पता उससे कैसे मैं बताऊं कितना इश्क़ करता हूँ रोये हम भी पर उनसे हम मुँह मोड़ के रोये एक प्यारी सी लड़की का दिल तोड़ कर रोये सामने उनके तस्वीर के टुकड़े कितने किए उन्हीं टुकड़ों को बाद में हम जोड़-जोड़ कर रोये मैं तो हारा सा लापता, क्या मिलेगी रिहाई क्या कभी उन्हीं टुकड़ों को बाद में हम जोड़-जोड़ कर रोये ये इशारा था क्या तेरा नाराज़ तू जायज़ नहीं एक प्यारी सी लड़की का दिल तोड़ कर रोये मैं तो हारा सा लापता, क्या मिलेगी रिहाई क्या कभी हम्म, ये इशारा था क्या तेरा नाराज़ तू जायज़ नहीं
Sanatçı: Ikka
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:05
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Ikka hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı