illsahill 4:30 am (feat. tushar dhruv) şarkı sözleri
हम थे पागल उनसे प्यार करते रहे
उस बेपरवाह को खोने से डरते रहे
कसमें वादे जन्मों जन्म मरते रहे
हम थे पागल उनसे प्यार करते रहे
साढ़े चार बजे थे हम घर
सुबह नौ बजे से हम बाहर
बोली वो मुझसे तू थोड़ा तो डर
जगह बनाले तू दिल में इधर
साढ़े चार बजे थे हम घर
सुबह नौ बजे से हम बाहर
बोली वो मुझसे तू थोड़ा तो डर
जगह तू दिल में बना ले इधर
तेरे दिल में आके बसूं
रहने दे जीने ना तुझको दूं
कहने से तेरे मैं कुछ न करूं
हां आदाओं पे तेरी मरूं
क्या मैं करूं
क्या मैं करूं
क्या मैं करूं
बात तो सुन
यूं तू ना हार
तू यूं ना हार
जान ए जिगर
सपने हजार
अफसादों से उठ के
जाना है बाहर
वादों का कर्ज
और ऊंची दीवार
ऊंची दीवार
ऊंची दीवार
टकराएं ना राहें
और मिले ना निगाहें
बने एक दूजे के लिए
तो दूर ही क्यूं जाएं
हमको ये भी है पता
के वो भरती है आहें
हम तो थे ही यहीं पे
पर तुम कहां आए
फिर से मिले कोई मौका
तो तुम्हारे हो जाएं
हम थे पागल उनसे प्यार करते रहे
उस बेपरवाह को खोने से डरते रहे
कसमें वादे जन्मों जन्म मरते रहे
हम थे पागल उनसे प्यार करते रहे