illsahill aasma (feat. tushar dhruv) şarkı sözleri

उस दिन के बाद से मैं कहीं बाहर नहीं जाती ना कहीं कहीं भी नहीं कहीं भी नहीं जाती मै Message कर रही हूँ Monday को आऊँगी मै अभी नहीं आ पाऊँगी (Yeah) दर्द उसने दिया जो प्यारा है तभी गम में जीवन गुज़ारा है बात पल दो पल की नहीं, पर पल दो पल का ही साथ हमारा है! पैसा वक्त और प्यार भी वारा है गलतियां खुद की और खुद ही सुधारा है प्यार जिससे किया वही दूर क्यूँ जा रहा है दिल जिसने दिया वही टूटा सितारा है दिल जिसने लिया वही फिरता आवारा है उसके बिना ना जीना गवारा है जिंदगी को विचारा फिर खुद को सावारा है आरज़ू थी, एक चाँद को पाने की आंखें खुली तो पूरा आसमा हमारा है आसमा हमारा पूरा आसमा हमारा है आंखें खुली तो पूरा आसमा हमारा है (Yeah) जब जब जागु ये तन्हा रातें जब जब जागा मैं तुझसे आगे जब जब यादें ये तुझसे बांधे जब जब वो मुझे खुद से मिलाते लिखता रहा मैं खून से वादे झुकता रहा सुकून के आगे लिखता रहा जुनून से बातें जलता रहा मैं अपने भुलाके खलता रहा मैं धोखे खाके चलता रहा मैं सपने सजाके जलता रहा मैं फिर पछताके चलता रहा मै खुदको छुपाके तुषार आपने call forward पे लगा रखी है मै आपको call कर रही हूँ तो वो भी नहीं लग रहा आपको हाँ (Yeah) हाँ (Yeah) गम के नशे नें कितने फसाए (Yeah) हम ने नशे में मांगी दुआए (Yeah) गम के नशे ने कितने जलाए (Yeah) हम ने नशे में कितने बुझाए (Yeah) जो उड़ते हवा में उनके दांत नही होते होते खून में डूबे अपने हाथ नही होते जमाने बीत चुके पर शब्द beat से ना चूकें वो छूके गई और मैं आशिक शुरू से गुरु ने कैसे सीखा चेला सीखता गुरु से पर मैं चला था अकेला अब आगे क्या करूं मैं ? खैर जिंदगी है मेरी जिसने सीखा खुद ही से खुद को खोखला करना खुदा से डरना मौत से पहले मौत के आगे ममता का मरना मां ही जाने आगे क्या करना ख्वाब बिखरना दस लोग खतम ना खतम होता बस एक उसका सवरना सवरना उसको सबर ना सवरना उसका सवरना दस लोग खतम ना खतम होता बस एक उसका सवरना (Yeah) तुझसे मिलकर खोया खुदको खुदको पाकर जाना तुझको जाना अगर है जाना तुझको वक़्त नहीं वो पाना मुझको देता ना बहाना तुझको आफत हज़ार अब छोड़ तू सताना मुझको अब छोड़ तू सताना मुझको छोड़ तू सताना मुझको (Yeah)
Sanatçı: illsahill
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 3:37
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
illsahill hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı