illsahill afterlife şarkı sözleri
आसमा से लौट के
आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो
मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे
आसमा से लौट के
आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो
मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे
तू दिल से निकलने का
नाम क्यों नही लेती
सब कर के खतम
अंजाम क्यों नही देती
मेरा बस चले तो
मैं सारी बातें बोल दूं
शायही सूखे कलम की तो
आसूं घोल दूं
पर लिख दूं वो बातें
जो ना कह सका कभी
तेरी लत ऐसी लगी
दूर रह सका नहीं
चुप रह कर
मैने झेले थे गम
हसीन था सब
जब अकेले थे हम
पर
तन्हा हूं मैं
अब तन्हा हूं मैं
मन लगता नही
क्या मर जाऊं मैं
तू था घर मेरा
कैसे घर जाऊं मैं
कुछ दिखता नही
किधर जाऊं मैं
समेटेगा कौन
जो बिखर जाऊं मैं
जिद्दी हूं बहुत
अड़ जाऊं मैं
तू जो मिले तो
सुधर जाऊं मैं
इश्क में तेरे
बिगड़ जाऊं मैं
बिगड़ जाऊं मैं
बिगड़ जाऊं मैं
आसमा से लौट के
आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो
मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे
आसमा से लौट के
आजा तू इस जमीं पे
जहां मिले थे हम दोनो
मैं मिलूंगा तुमको वहीं पे
होते है नाजुक सताए हुए
टूट ही जाते दिल लगाए हुए
खिलते हैं फूल मुरझाए हुए
पर लौट के आएं कैसे जाए हुए
होते है नाजुक सताए हुए
टूट ही जाते दिल लगाए हुए
खिलते हैं फूल मुरझाए हुए
पर लौट के आएं कैसे जाए हुए
Baby you
Baby you'll see it!
Baby you
Baby you'll see it!