illsahill ek din şarkı sözleri
कलम लेके जिंदगी को श्याही में उतार दिया
पसंद आया दोस्तों को fans ने भी प्यार दिया
Music पे मैंने मेरा सब कुछ वार दिया
हर दिन करी मेहनत मैने खुद को सुधार दिया
Skills improve करी बैठ के विचार किया
शायरों को पढ़ा उनका कर्ज भी उतार दिया
और लिख के जो गाया आने वालों को उधार दिया
मिला मुझे धोखा मैंने जब भी एतबार किया
कर दूंगा इंतजाम एक दिन
पर हक से कमाना है इनाम एक दिन
सब लेंगे मेरा नाम एक दिन
सुनेंगे मेरा काम एक दिन
इस गेम में दस साल से हम कल के नही हैं
बेटे प्यार करते हैं यहां जलते नही हैं
हम लिखते रहेंगे गाने आते रहेंगे
जलने वालो को यूं ही जलाते रहेंगे
और fans मेरे मुझे यूं ही चाहते रहेंगे
गलियों में गाने मेरे गाते रहेंगे
लिखता हूं सच नजरों से बच
बस याद करते हो जब पड़ती गरज
मैने पैसे किए खर्च मुझे सांप मिले दस
मुसीबत आई मुझ पे सालों ने लिया डस
ना भरोसे पे यकीन मेरा हो गया है बस
कर दूंगा इंतजाम एक दिन
पर हक से कमाना है इनाम एक दिन
सब लेंगे मेरा नाम एक दिन
सुनेंगे मेरा काम एक दिन