illsahill intro 2013 şarkı sözleri
पैसा तेरे दिल को नचाए
पैसा तेरे दिल को नचाए
मेरी दुआ तेरा दिल बिक जाए
पैसा तेरे दिल को नचाए
मेरी दुआ तेरा दिल बिक जाए
सुन
सुन
कोई तो मिले जो उट पटांग सहे
जो मैं सुनना चाहूं
हर इक बात कहे
जैसे हो परछाई मेरे साथ रहे
सुभा शाम दिन रात रहे
कभी छोड़ के ना जाए
दिल तोड़ के ना जाए
मुंह मोड़ के ना जाए
चाहे कुछ भी हो जाए
मुझे छोड़ के ना जाए
लगी थोड़ी सी चोट मारे फूँक
हाथों से सहलाए
यही तो सच्चा प्यार कहलाए
इस दुनिया को कोन समझाए
यही तो सचा प्यार कहलाए
इस दुनिया को कोन समझाए
पैसा तेरे दिल को नचाए
मेरी दुआ तेरा दिल बिक जाए