illsahill separation şarkı sözleri

टूट गई है दोस्ती और बात नही होती हम मिलते नही हैं, मुलाकात नहीं होती मुलाकात नहीं होती, मुलाकात नहीं होती टूट गई है दोस्ती और बात नही होती हम मिलते नही हैं, मुलाकात नहीं होती मिले थे हम और खिले थे फूल जाने अंजाने में कर बैठे भूल भोंदू से बच्चे थे ना थे उसूल और बड़े हुए तो फिर आंखों में धूल झोंकने लगे हम एक दूजे के इस अच्छे तो पहले हम चूजे थे आगे करना है क्या ये ना सूझे के तेको पटना चा रा टाइम पूछ के कहानी है! जो मैने कही ना मिली थी एक वो शाम हसीना और मैं भी था पागल दीवाना कमीना हां! फूलझड़ी जब आई जब आई जब जनवरी दोस्ती थी नई नई और मै कर बैठा हड़बड़ी काश रहता उस दिन मैं तो घर पर ही गड़बड़ी हो गई आते ही फरवरी And it all went down in a harsh way होते रहते छोटे मोटे हादसे भूल जा जो भी किया मैंने पास्ट में साथ रहना है ना हम दोनों को लास्ट में मिला बहुत दिन बाद उस से मार्च में तू भी बदल गई फिर से, पहले जैसी नहीं! जहां मिले थे हम आके मुझे मिल जा वहीं! ना जाने कैसे बीत गई अप्रैल मई मुझे याद नहीं मुझे याद नहीं मैं पागल था सिर पे था तेरा जुनून इंतजार में गुजारी मैंने हर एक आफ्टरनून 2019 और 22 थी जून तब मैं रहने लगा हाई इंतजार में मैं बैठा और तू नही आई इंतजार नही बीता और बीत गई जुलाई मैंने किया था प्यार तुझे दिखा बस लस्ट तू था मेरा संसार अब तू मेरे लिए डस्ट भुलाने की कोशिश में गुजरी अगस्त जब मिले हम दोनों तो बिछड़ना था मस्ट जब बिखरे थे वादे तो टूटा था ट्रस्ट क्यों दूर हो गए थे हम सितंबर में अनजाने आके खा जाते हैं लंगर में अनजाने आके खा जाते हैं लंगर में जो दिल में, वो मुंह पर तेरे बिन जीना दुबर तो फिर फुकी मैने सुपर गाने दिए सुपर डुपर जिंदा रह गया ये शूकर तू तो गई थी दिल को छूकर जिया तब मैं कैसे क्योंकर ये तो बस मैं ही जानू कैसे बीता अक्टूबर तूने किया कॉल फिर से क्यों नवंबर में किया फोन उसने मेरे पर्सनल नंबर पे कहती खोए रहते हो तुम आडंबर में कभी झांक के तो देखो खुद के अंदर में आसू बहा के क्यों बैठे तुम समंदर में फिर से खतम कर लिया सब दिसंबर में अब टूट गई है दोस्ती और बात नही होती और मिलते नही है, मुलाकात नहीं होती मुलाकात नहीं होती, मुलाकात नहीं होती हम मिलते नही हैं, मुलाकात नही होती अब टूट गई है दोस्ती और बात नही होती
Sanatçı: illsahill
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 3:30
Toplam: 27 kayıtlı şarkı sözü
illsahill hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı