intense jaan laggeya [remix by tatva k] şarkı sözleri
Tatva k style baby
Than what what what
जाने वो दिन, वो शामें वो रातें कहाँ चली गयी
मुझे पुकार ले वो आवाज़ें मैंने नहीं सुनी
मैं तुझको ढूँढ़कर हूँ हारी यह चाहे मैं तुझे रोक लूँ
या तुझसे सीख लूँ तेरी यारी
मैं खुद को बेनिशान सा कर दूं
वे जान लगेया हाँ तू न सोचेया मैं लगेया तेरे बिन
तूफान वड्ढेया हाँ मेरा कटडा न हिजर का इक दिन दी
दीन दीन दीन
दीन दीन दीन
दीन दीन दीन
दीन दीन दीन
वे जान लगेया
वे जान लगेया या या या
या या या या
वे जान लगेया
Rishi
Let's go
इश्क़ बड़ा है मुश्किल
और मुश्किल इसे निभाना
यह आग का दरिया है
और डूब के पार है जाना
चढ़ना पड़ता है सूली
चढ़के सुली मर जाना
कुछ भी बनना उप्पर वाले
पर आशिक़ नहीं बनना, आह
तू क्या समझेगी कि क्या
मेरी मजबूरी हैं
वक़्त का मोहताज हूँ
मेरा जाना बड़ा ज़रूरी हैं
मेरे नसीब में तू नहीं
तुझे पाने की है चाहत
मैं तोडू शीशा मुझको बस टूटने की है आदत, आह
चाहे तू रुक, चाहे तू हँस
काट नहीं सकता मैं तेरे लिए नस
मुझे दे गाली या ताने तू कस
तेरे साथ प्यार अब और नहीं बस
और नहीं बस
तेरे साथ प्यार अब और नहीं बस
मुझे दे गाली या ताने तू कस
तेरे साथ प्यार अब और नहीं बस
तेरे बाजों मैं नहीं रहना कलेया
रो दियां अखियाँ (अखियाँ अखियाँ)
मेरे माहि विछोड़ा सेह सेह के
जिंद तेरे बिना रोलियाँ (रोलियाँ)
मेरे दिन रात ही सी सजना
को गल बात भी सी सजना
मुख नाहियो मोड़ हुँदा वि तेथों
सीने विच वस्सा के तेनू कोल रखना
वे जान लगेया हाँ
तू न सोचेया मैं लगेया तेरे बिन
तूफान वड्ढेया हाँ
मेरा कटडा न हिजर का इक दिन
दीन दीन दीन
दीन दीन दीन
दीन दीन दीन
दीन दीन दीन
वे जान लगेया
वे जान लगेया या या या या
वे जान लगेया
Lets go