intiyaj sogan tu hi haqeeqat şarkı sözleri
तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तु सुकुन, तु सुकुन
मै ही तो तेरे दिल मे हूँ
में ही तो साँसों में बसु
तेरे दिल की धड़कनों में
मै ही हूँ , मै ही हूँ
तू हमसफर, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफर, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
आ तुझे इन बाँहों में भरके
और भी कर लूं मैं करीब
तू जुदा हो तो लगे है
आता जाता हर पल अजीब
इस जहां में हैं और ना होगा
मुझसा कोई भी खुशनसीब
तूने मुझको दिल दिया है
में हूँ तेरे सबसे करीब
तू हमसफर, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
तू हमसफर, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा
कब भला अब यह वक्त गुजरे
कुछ पता चलता ही नहीं
जब से मुझको तू मिला है
होश कुछ भी अपना नहीं
तेरे बिना ना साँस लू
तेरे बिना ना मैं जियु
तेरे बिना न एक पल भी
रह सकु, रह सकु
तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही हकीकत ख्वाब तू
दरिया तू ही प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तु सुकुन, तु सुकुन
तू हमसफर, तू हमकदम
तू हमनवा मेरा

