irfan chaudhry teri yaadein şarkı sözleri
तेरी यादें
मुलाकातें..
मैं कैसे भूलूँ
चाहत की वो बरसाते
तेरी यादें..
मुलाकातें..
मैं कैसे भूलूँ
चाहत की वो बरसातें
तू ही मेरा दिल है
तू ही मेरी जान
तू ही मेरा दिल है
तू ही मेरी जान..
कभी तो पास आओ
कभी तो नज़रें मुझसे मिलाओ
कभी तो दिल से दिल को मिलाओ
ओ जाना
मेरी जान पलकें यूँ ना झुकाना
मेरी जान मुझसे दूर ना जाना
मेरी जान मुझको भूल ना जाना
ओ जाना
मुझे लौटा दे
वो मेरा प्यार
मुझे लौटा दे
वो मेरा प्यार
मैं तेरा ही दीवाना हूँ
तेरी बातें कभी मैं भूल ना पाऊं
मैं तेरा ही दीवाना हूँ
तेरी बातें कभी मैं भूल ना पाऊं
तू ही मेरा दिल है
तू ही मेरी जां
तू ही मेरा दिल है
तू ही मेरी जान..
ओ यारा
क्यूँ खफ़ा हो मुझसे
ओ यारा
क्यूँ जुदा ही मुझसे
ओ यारा
मेरा प्यार है तुझसे
ओ जाना
तेरे बिन दिल्लगी है अधूरी
तेरे बिन आशिकी है अधूरी
मुझे मिलना है तुझसे ज़रूरी
ओ जाना
मुझे लौटा दे
वो मेरा प्यार
मुझे लौटा दे
वो मेरा प्यार
कभी तो पास मेरे आओ
कभी तो नज़रें मुझसे मिलाओ
कभी तो दिल से दिल को मिलाओ
ओ जाना
मेरी जान पलकें यूँ ना झुकाना
मेरी जान मुझसे दूर ना जाना
मेरी जान मुझको भूल ना जाना
ओ जाना
तू ही मेरा दिल है
तू ही मेरी जान
तू ही मेरा दिल है
तू ही मेरी जान
ओ.. वो
हो हो हो

