irshad kamil isq risk [lofi mix] şarkı sözleri
कोई बोले दरिया है (कैसा कैसा है इस्क)
कोई माने सेहरा है (कैसा कैसा है इस्क)
कोई बोले दरिया है (कैसा कैसा है इस्क)
कोई माने सेहरा है (कैसा कैसा है इस्क)
कोई सोने सा तोले रे कोई माटी सा बोले रे
कोई बोले के चांदी का है छुरा
होता ऐसे ये मौके पे रोका जाए ना रोके से
अच्छा होता है होता है ये बुरा
कैसा ये इस्क है अजब सा रिस्क है
कैसा ये इस्क है अजब सा रिस्क है (अजब सा रिस्क है)
कैसा इस्क है
कैसा इस्क है
कैसा इस्क है
मुस्किलों में ये डाले जो भी चाहे करा ले
बदले ये दिलों के फैसले
मन का मौजी इस्क तो जी
अलबेली सी राहों पे ले चले
मुस्किलों में ये डाले जो भी चाहे करा ले
बदले ये दिलों के फैसले
मन का मौजी इस्क तो जी
अलबेली सी राहों पे ले चले
कोई पीछे ना आगे है फिर भी जाने क्यों भागे है
मारा इस्क का इस्क का दिल मेरा दिल मेरा (दिल मेरा)
इसके उसके ये हिस्से में तेरे मेरे ये किस्से में
मौला सीखे बिन सीखे बिन दे सिखा
कैसा ये इस्क है अजब सा रिस्क है
कैसा ये इस्क है अजब सा रिस्क है
ग ग ग ग मग
ग ग ग ग मग
ग ग ग ग मग रे स रे सारे

