i.s. johar bade miya diwane şarkı sözleri
ल ला ल ला ल ला ल ला ल ला
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो
ओ बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे
यही तो मालूम नहीं है
हमसे सुनो
सबसे पहले सुनो मियाँ
करके वर्ज़िश बनो जवान
सबसे पहले सुनो मियाँ
करके वर्ज़िश बनो जवान
चेहरा पोलिश किया करो
थोड़ी मालिश किया करो
Style से उठे क़दम
सीना ज़्यादा तो पेट कम
आई किब्ला उजले बालों को
रंग डालो बन जाओ गुलफाम
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो
हाय
सीखो करतब नये नये
Fashion के धब नये नये
सीखो करतब नये नये
Fashion के धब नये नये
ढीला ढाला लिबास क्यूँ
रेशम पहनो कपास क्यूँ
फन ये जादूगरी का है
अरमान तुमको परी का है
तो किब्ला मारो मंतर टेड़ी
बन कर निकलो वक़्त ए शाम
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो
तन्हाई में अगर कहीं
आ जाए वो नज़र कहीं
तन्हाई में अगर कहीं
आ जाए वो नज़र कहीं
कहिये हाथों में हाथ डाल
ऐ गुल चेहरा परी जमाल
मुद्दत से दिल उदास है
तेरे होंठों की प्यास है
आए दिलबर मेरे लब पर
कब छलकेगा तेरे लब का जाम
बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे हमसे सुनो
ओ बड़े मियाँ दीवाने ऐसे ना बनो
हसीना क्या चाहे
यही तो मालूम नहीं है
हमसे सुनो
ल ला ल ला ल ला ल ला ल ला
इस तन्हाई मे ऐ हसीन
इतनी दूरी भली नहीं
आया मौसम बहार का
रखले दिल बेकरार का
मेरे हाथों तों तों तों
मे हाथ डाल ऐ गुल
चेहरा परी जमाल
मुद्दत से दिल उदास दा दा
दास है तेरे होंठों की प्यास है
ऐ दिलबर मेरे लब पर
कब छलकेगा तेरे
लब का जा जा जा आ म