ishan mehra heer ranjha [cover] şarkı sözleri
जेह तैनु धूप लगेया वे
ता मै छावं बनजावा
तेरी खुशियों के खातिर
मै सारे जाग से लडजावा
है मेरी यही आरजू
की तेरा ही मै साथ दूं
तेरा बन के रहूं
सदा मै परछावा
तू मेरी हीर मै तेरा रांझा
करता हूं मै तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा, सोनिये
तू मेरी हीर मै तेरा रांझा
चाहूं तुझे मै खुद से भी ज्यादा
मै एक प्यासा तू नीर बन जा, सोनिये

