ishan mehra main taare şarkı sözleri
सपनों में मेरे अजनबी
धीरे से दाखिल हो कभी
गलियों गलियों तेरा किस्सा आम है
सारे चनारों पे लिखा
सारे बहारो पे लिखा
आयत आयत जैसा तेरा नाम है
सपना ये सच कर पाऊं
मेरे ऐसे तो हालात नहीं
सबके जैसा हूँ मैं भी
कोई मुझमें अलग सी बात नहीं
हाँ मुझमें अलग सी बात नहीं
दिल फिर भी चुप के से ये पूछ रहा तुमसे
तुम मुझसे ए प्यार करोगी क्या दिल फिर भी चुपके से
ये पूछ रहा तुमसे तुम मुझसे ए प्यार करोगी क्या

