ishwar kumar tujhme dekhu duniya sari şarkı sözleri
तुझ में देखूं दुनिया सारी
इक बस मेरी दुनियादारी तू
मेरे नैनाें से है यारी
कह दे मुझसे बस इक बारी तू
हाँ आ
तुझ में देखूं दुनिया सारी
इक बस मेरी दुनियादारी तू, हाँ आ
मेरे नैनाें से है यारी
कह दे मुझसे बस इक बारी तू
दिल ये अनाड़ी कुछ न जाने
ये न इशारे पहचाने
अपनी ही धुन में रहता है
बातें किसी की भी न माने
मेरे दिल की बन गया है
बेक़रारी तू, हाँ आ
तू ओ ओ तू ओ ओ
सपने लाखों हैं देखे
तुझको ही संग लेके
मेरी निगाहों ने
तेरे कदमों तक आना
तुझसे न आगे जाना
मेरी तो राहों ने
मैं भी हूँ तेरे ही सफर में
चेहरा है तेरा ही नजर में
जाने क्यों ऐसा हो रहा है
रहता हूँ तेरे ही असर में
चढ़ रही है जो नजर पे
है ख़ुमारी तू
तू ओ ओ तू ओ ओ
कैसी दुआ है लगी
मेरी तो सांसें उड़ी
तेरी हवाओं में
मैं तो रहा न मेरा
अब तो है नाम तेरा
मेरी दुआओं में
मांगा था मैंने तुझे रब से
उसने चुराके तुझे सबसे
जबसे मुझे यूँ दे दिया है
जीने लगी हूँ मैं तो तबसे
इस जनम से हर जनम तक
है हमारी तू
तू ओ ओ तू ओ ओ

