jaani krishna teri ho gyi şarkı sözleri

मैं राधा तेरी धुन में कृष्णा ऐसे खो गयी मैं राधा तेरी धुन में कृष्णा ऐसे कोह गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी ओह जब आपने पकड़े हाथ तो दुनियाँ मेरी हो गयी आपने पकड़े हाथ तो दुनियाँ मेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे ओह मिट्टी में जा के डूब गयी कश्ती मेरी हाए कब से जल रही थी बस्ती मेरी हाए मिटने वाली ही थी हस्ती मेरी हाए कब से जल रही थी बस्ती मेरी कृष्णा जी आए बचाए मुझे ओ माया भी माया दिखाए मुझे काहे का दर्र है कृष्णा के होते फिर चाहे लोग जलाए मुझे तन पर वास्तर ना खाने को रोटी ना चाँदी ना सोना ना हीरे ना मोती कोई माने या ना माने मैं तो यह मानु के कृष्णा ना होते ये दुनियाँ ना होती हो जब आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धू गयी आपकी पड़ी नज़र आग को बारिश धू गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी हो तुझसे कर सकती हूँ सौ सदियों तक बातें मैं हाए तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं हाए तू मेरा दिल है और हूँ तेरी आँखें मैं यह सूरज भी तेरा, तेरे कहने से छुपता है हाए आसमान यह कृष्णा तेरे आगे झुकता है हाए आसमान यह कृष्णा तेरे आगे झुकता है मुझे ढूँढ ना पाए अपने मैं तुझमें ऐसे खू गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी बंसी बाजी जब तेरी मैं तेरी हो गयी
Sanatçı: Jaani
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:25
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Jaani hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı