jagjit singh jab naam tera pyaar se şarkı sözleri
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं ऊँगलियाँ
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं ऊँगलियाँ
मेरी तरफ़ ज़माने की उठती हैं ऊँगलियाँ
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं ऊँगलियाँ
दामन सनम का हाथ में आया था एक पल
दामन सनम का हाथ में आया था एक पल
दिन रात उस ही पल से महकती हैं ऊँगलियाँ
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं ऊँगलियाँ
जिस दिन से दूर हो गए उस दिन से ही सनम
जिस दिन से दूर हो गए उस दिन से ही सनम
बस दिन तुम्हारे आने के गिनती हैं ऊँगलियाँ
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं ऊँगलियाँ
पत्थर तराश कर ना बना ताज इक नया
पत्थर तराश कर ना बना ताज इक नया
फनकार की जहान में कटती हैं ऊँगलियाँ
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं ऊँगलियाँ
मेरी तरफ़ ज़माने की उठती हैं ऊँगलियाँ
जब नाम तेरा प्यार से लिखती हैं ऊँगलियाँ