jagjit singh tanha tanha hum ro lenge şarkı sözleri
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
जब ताक़ आँसू साथ रहेंगे
तब ताक़ गीत सुनाएँगे
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
तुम जो सोंचो वो तुम जानो
हम तो अपनी कहते हैं
तुम जो सोंचो वो तुम जानो
हम तो अपनी कहते हैं
देर ना करना घर जाने में
वरना घर खो जाएँगे
देर ना करना घर जाने में
वरना घर खो जाएँगे
बच्चो के छोटे हाथो को
चाँद सितारे चुने दो
बच्चो के छोटे हाथो को
चाँद सितारे चुने दो
चार किताबे पढ़ कर
वो भी हम जैसे हो जाएँगे
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
किन राहो से डोर हैं मंज़िल
कौन सा रास्ता आसान हैं
किन राहो से डोर हैं मंज़िल
कौन सा रास्ता आसान हैं
हम जब तल कर रुक जाएँगे
औरो को समझाएँगे
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
अच्छी सूरत वेल सारे
पत्थर दिल हो मुमकिन हैं
अच्छी सूरत वेल सारे
पत्थर दिल हो मुमकिन हैं
हम तो यूयेसेस दिन रायन देंगे
जिस दिन धोखा खाएँगे
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे
जब ताक़ आँसू साथ रहेंगे
तब ताक़ गीत सुनाएँगे
तन्हा तन्हा हम रो लेंगे
महफ़िल महफ़िल गाएँगे