jagjit singh teri ankhon mein hamne kya dekha şarkı sözleri
दिल के दीवारों दर पे क्या देखा
दिल के दीवारों दर पे क्या देखा
बस तेरा नाम ही लिखा देखा
तेरी आँखों में, हमने क्या देखा
तेरी आँखों में, हमने क्या देखा
कभी कातिल, कभी खुदा देखा
तेरी आँखों में, हमने क्या देखा
अपनी सूरत लगी पराई सी
अपनी सूरत लगी पराई सी
अपनी सूरत लगी पराई सी
जब कभी हमने, आइना देखा
जब कभी हमने, आइना देखा
हाय अंदाज तेरे रुकने का
हाय अंदाज तेरे रुकने का
हाय अंदाज तेरे रुकने का
वक़्त को भी रुका रुका देखा
वक़्त को भी रुका रुका देखा
तेरे जाने में और आने में
तेरे जाने में और आने में
तेरे जाने में और आने में
हमने सदियों का फ़ासला देखा
हमने सदियों का फ़ासला देखा
फिर ना आया खयाल ज़न्नत का
फिर ना आया खयाल ज़न्नत का
फिर ना आया खयाल ज़न्नत का
जब तेरे घर का रास्ता देखा
तेरी आँखों में, हमने क्या देखा
कभी कातिल, कभी खुदा देखा
दिल के दीवारों दर पे क्या देखा
बस तेरा नाम ही लिखा देखा