jagmohan sursagar us raag ko payal men [the best of jagmohan sursagar] şarkı sözleri
उस राग को पायल में
जो सोया है जगाए दो
उस राग को पायल में
जो सोया है जगाए दो
इठलाती हुई चाल से
भूचाल मचा दो
इठलाती हुई चाल से
भूचाल मचा दो
महफ़िल से अलग रहता है
मस्ताना तुम्हारा
मस्ताना तुम्हारा
महफ़िल से अलग रहता है
मस्ताना तुम्हारा
मस्ताना तुम्हारा
खिलवत में बुला के
कभी होठों से पिला दो
खिलवत में बुला के
कभी होठों से पिला दो
इठलाती हुई चाल
इठलाती हुई चाल से
भूचाल मचा दो
रिमझिम के तरन्नुम का मज़ा
और भी बढ़ जाए
और भी बढ़ जाए
रिमझिम के तरन्नुम का मज़ा
और भी बढ़ जाए
और भी बढ़ जाए
पाजेब की छम छम
पाजेब की छम छम
तुम भूचाल मचा दो
इठलाती हुई चाल
इठलाती हुई चाल से
भूचाल मचा दो
आईने में
जो देख रहे हो ओ ओ
कसम उसकी
आईने में
जो देख रहे हो कसम उसकी
हम तुम पे मारें या न मरे
हम तुम पे मारें या न मरे
तुम ही बता दो
इठलाती हुयी चाल से
भूचाल मचा दो
भूचाल मचा दो
क्या चीज़ हो तुम
तुमको ये मालूम ही कब था
मालूम ही कब था
क्या चीज़ हो तुम
तुमको ये मालूम ही कब था
मालूम ही कब था
फैय्याज की बदनाम
मोहब्बत को दुआ दो
फैय्याज की बदनाम
मोहब्बत को दुआ दो
इठलाती हुई चाल
इठलाती हुई चाल से
भूचाल मचा दो
उस राग को पायल में
जो सोया है जगा दो
इठलाती हुई चाल से
भूचाल मचा दो

