jai negi afsos (feat. mr khan) şarkı sözleri
माफी भी नही
क्या ऐसा था जुरूम, तुम राजी भी नही
नाराजी छुपारे खामोसी भी सही
हम टूटे सितारे तुम मांगो तो सही
आते हो नही,
जहा हम मीले थे, याद है कि नही
गुलिस्ता पिरोए थे, भूले तो नही
कुछ यादें है कल ही इन पन्नो पे नही
एक ही ये तुझसे गिला, हमसे तो पूछो क्या होती वफ़ा
जमाना भी पूछे सुधरने की वजह, मैं तेरी ही कसमे छुपाके खड़ा।
सोचू मैं होते हम क्या, दीवाने ना होते तो होते भी क्या
तुम चाहो की प्यार में करू फ़रिशतो सा, असल में क्या तुम भी लगती खुदा
अब रुठु या रुठु ना तुझसे
तू एक दफा मुझको मानने तो आ
तू रुके ना रूके जो इस दफा
हो सके तो दिल-दुखाने को आ
ये लड़के जो करते गुमान
की लिखते है शायरी बस तेरे नाम की
मै लिखता महफ़िलो के लिए
और बची हुवी बेवफाओ में बाट दी
चल माना कि कितने मसरूफ है तुझको मनाने, जो इतना इतराती हो
पर दिल की बतलानी हो किस्से, तो जान कहकर आखिर किसको बुलाती हो
अफ़सोस की अब तूझे याद नही
अफसोस वो पहली सी बात नही
अफसोस मैं हुस्न पे लिखदु किताबे, पर तू बोले हम तेरे खास नही
मौत भी पूछे अब मुझसे की तुझे नही लगता क्या मेरा कोई ख़ौफ़
मैं हर दफा हँसके हु कहता कि, उसकी बाहो में हम मरते है रोज
याद नी आज का,पर पिछली रात का, घटा एक हादसा
एक अरसे के बाद हम मिले थे शाम में,सुबह तलक तेरा चेहरा नी याद था
रुठे ना चेहरा ये तेरा
मैं आता हँसाने बस एक इस बहाने से
ये नज़रे जो करदे नापाक
अब बचा ही क्या है जो तुमसे छिपाने को
जब तेरी आंखे है बहती
क्या करलू में कैद हा हर एक उस आशु को
फिर घोल के पीलू में शर्बत में
शायद तब समझूँगा तेरे फ़सानो को
करे तू snap-vap, करू backtrack, तेरा snapchat
आइना भी देख के कहता कि तुम भी क्या लगती हो god bless!
ये तेरा backless, लगे hopeless, करे backslash aah!
नूर की बात ही मत कर की चाँद भी घूरे अब shamless
एक ही ये तुझसे गिला,की हमसे तो पूछो क्या होती वफ़ा
जमाना भी पूछे सुधरने की वजह, मैं तेरी ही कसमे छुपाके खड़ा।
सोचू मैं होते हम क्या, दीवाने ना होते तो होते भी क्या
तुम चाहो प्यार में करू फ़रिशतो सा, असल में क्या तुम भी लगती खुदा
ये तेरी फिल्मी सी बातें और हस्ती हो जब भी तुम नज़रे मिलाके
बाकी कुछ नज़र नही आते,अब कोहरा हो जैसे इन बादल के आगे
ये भी हम कैसे बतादें, की नखरे अब तेरे शम्भाले नही जाते
कहती हो ज़ुर्म नही ढाते फिर आँखो के आगे से झुल्फे हटाते
Trippy girl Trippy girl
I found you like I found a pearl
मैं खड़ा बेताब, तू मांगे हिसाब
गुस्ताखी नी माफ, तो frame me girl
Baby girl Baby girl
Behaving like kinda toddler
आदते खराब, पर बंदे नवाब
तुझे ना पसंद,तो blame me girl
माफी भी नही
क्या ऐसा था जुरूम, तुम राजी भी नही
नाराजी छुपारे खामोसी भी सही
हम टूटे सितारे तुम मांगो तो सही
आते हो नही,
जहा हम मीले थे, याद है कि नही
गुलिस्ता पिरोए थे, भूले तो नही
कुछ यादें है कल ही इन पन्नो पे नही

