k. shailendra chand sa chehra şarkı sözleri
चाँद सा चेहरा लिए घटा सी ज़ूल्फेन लिए
फूलो की खुश्बू लिए तुम चले आओ
उड़ा दो नींदे मेरी बनडो दीवाना
मगर जाने जाना मेरे हो जाओ
दिल दे रहा है जो बार बार
मेरी जान सुनलो सदा
चाँद सा चेहरा लिए घटा सी ज़ूल्फेन लिए
फूलो की खुश्बू लिए तुम चले आओ
उड़ा दो नींदे मेरी बनडो दीवाना
मगर जाने जाना मेरे हो जाओ
मेरे ख़यालो में कलियाँ खिलाती है
नर्म होतों की वो मुस्कुराहट सनम
आती है रह रह के क्यूँ रात दिन मुझको
तेरे सोख कदमों की आहत सनम
कब से मेरी यह प्यासी नज़र
देखे तेरा रास्ता
चाँद सा चेहरा लिए घटा सी ज़ूल्फेन लिए
फूलो की खुश्बू लिए तुम चले आओ
उड़ा दो नींदे मेरी बनडो दीवाना
मगर जाने जाना मेरे हो जाओ
महेकता हुआ अपना आँचल लिए
चली आओ कहता है ये दिल तुम्हें
चल पड़े है हम तेरी राहो में
के माना है इश्स दिल ने मंज़िल तुम्हें
ना तोड़ ना अब दिल मेरा तुम्हें प्यार का वास्ता
चाँद सा चेहरा लिए घटा सी ज़ूल्फेन लिए
फूलो की खुश्बू लिए तुम चले आओ
उड़ा दो नींदे मेरी बनडो दीवाना
मगर जाने जाना मेरे हो जाओ