k. shailendra sach bolo şarkı sözleri
सच बोलो सच बोलो
सच बोलो सच बोलो
सच बोलो सच बोलो
सच बोलो सच बोलो
सच बोलो सच बोलो
सच बोलो सच बोलो
जूतों ने जूतों से कहाँ
है सच बोलो सच बोलो
सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो सच बोलो
जूतों ने जूतों से कहाँ
है सच बोलो सच बोलो
सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो सच बोलो
घर के अंदर फॉज़
खड़ी है जूतों की
दरवाज़े पे बोर्ड लगा
है सच बोलो सच बोलो
दरवाज़े पे बोर्ड लगा
है सच बोलो सच बोलो
जूतों ने जूतों से कहाँ
है सच बोलो सच बोलो
सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो सच बोलो
हुँने माना जाना जाना
हुँने माना जाना
बहोट हसीन हो तुम
कलियों से ज़्यादा
कमसिन रंगीन हो तुम
दिखता है जिसमें सब
कुछ वो दूरबीन हो तुम
पिच्छले सालो से
स्वीट सिक्षतिं हो तुम
आख़िर उमर तुम्हारी
क्या है सच बोलो सच बोलो
मक उप में क्या राज़
च्छूपा है सच बोलो सच बोलो
सुबाह सुबाह तुम
मुझसे मिलने आई हो
श्याम का किसको टाइम
दिया है सच बोलो
श्याम का किसको टाइम
दिया है सच बोलो
जूतों ने जूतों से कहाँ
है सच बोलो सच बोलो
सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो सच बोलो
अल्लादीन का तुमने
चराग़ पाया है
या फिर चुना किसी
को यार लगाया है
ली है फ़ेरारी बांग्ला
भी बनवाया है
किस धंधे में
इतना माल कमाया है
बीमा है या बेच
दिया सच बोलो सच बोलो
गॉटाला क्या तुमने किया
है सच बोलो सच बोलो
लंच मुंबई डिननर
दुबई में करते हो
बिज़्नेस तुम्हारा क्या
है सच बोलो सच बोलो
बिज़्नेस तुम्हारा क्या
है सच बोलो सच बोलो
जूतों ने जूतों से कहाँ
है सच बोलो सच बोलो
सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो सच बोलो
सोच समाज कर
सोच समाज कर
सोच समाज कर
सीधी साची बात कहो
नेता जी इश्स बार हो
किसके साथ कहो
मिला रहे हो किस दल से
तुम हाथ कहो सच बोलो
अरे इसे जीता कर दोगे किसको
मॅट कहो सच बोलो
किसने कितना माल दिया है
सच बोलो सच बोलो
ये सौदा कितने में
किया है सच बोलो सच बोलो
बात बात पे कसम
देश की खाते हो
आख़िर आपके दिल में
क्या है सच बोलो सच बोलो
आख़िर आपके दिल में
क्या है सच बोलो सच बोलो
जूतों ने जूतों से कहाँ
है सच बोलो सच बोलो
सरकारी एलान हुआ है
सच बोलो सच बोलो