k. shailendra taaron ko leke şarkı sözleri
तारों को लेकर साथ चले
हाथो में लेकर हाथ चले
डोर तक हम चल ओ हुंदम
करते करते बात चले
सारी रात चले हम सारी रात चले
तारों को लेकर साथ चले
हाथो में लेकर हाथ चले
डोर तक हम चल ओ हुंदम
करते करते बात चले
सारी रात चले हम सारी रात चले
सोई हुई है दुनिया सारी
जागे हुए नज़ारे
धरती पर हम दोनो जागे
आसमान में तारे
सोई हुई है दुनिया सारी
जागे हुए नज़ारे
धरती पर हम दोनो जागे
आसमान में तारे
हो खामोशी की एक अनोखी
लेकर हम बारात चले
सारी रात चले हम सारी रात चले
तारों को लेकर साथ चले
हाथो में लेकर हाथ चले
कभी अंधेरा और चाँदनी
खेले आँख मिचोली
रात की रानी की खुसबू की
हवा उठाए डॉली
कभी अंधेरा और चाँदनी
खेले आँख मिचोली
रात की रानी की खुसबू की
हवा उठाए डॉली
हो इक दुझे के दिल से दिल तक
प्यार भरे जज़्बात चले
सारी रात चले हम सारी रात चले
तारों को लेकर साथ चले
हाथो में लेकर हाथ चले
डोर तक हम चल ओ हुंदम
करते करते बात चले
सारी रात चले हम सारी रात चले
सारी रात चले हम सारी रात चले.