kaafir music must weep or die şarkı sözleri
आँखों की ये नदियाँ फिर से भर दो ना
बातों की वो दुनिया सच कर दो ना
आँखों की ये नदियाँ फिर से भर दो ना
बातों की वो दुनिया सच कर दो ना
ख़ाब ख़ाब ही रहे
आप आप ही रहे
वो जो रात, हाँ अधूरी सी थी
पूरी करदो ना
पूरी करदो ना
आँखों की ये नदियाँ फिर से भर दो ना
बातों की वो दुनिया सच कर दो ना
सही तो नहीं
हाँ जो मैं हुँ, यहाँ तू हैँ नहीं
28 अक्टूबर को 2 साल हो जाएंगे तुमसे दूर हुए
मोहोब्बत ऐसी चीज ना जाने कितने चूर कितने मगरूर हुए
कितने अकेले और कितने बेबस कितने मायूस ऐसे ही ज़िन्दगी निकल जाती है
कभी आके मेरी आँखें भी पढ़ लेना मेरी डायरी से पहले तोह वो भर जाती हैं
और ऐसा मत सोचना की हमको और कोई काम नी हैं
लिख के देरा हुँ यारों मोहब्बत से बुरा कोई अंजाम नहीं है
एक बार करके देख ली
झूठ नी बोलूंगा वो पल भी हसीन थे
चाहे कितना छुपा लूँ दुनिया आगे पर
याद तो करता हुँ वो पल जब हम दोनों करीब थे
पर अब तो नहीं हैं ना
तो अब क्यूँ मू सड़ा कर बैठु
कभी कभी सोचता हुँ जितनी भड़ास है सब फ़ोन करके मू पर कह दूँ
क्यूँ खुद में क़ैद हुँ
फिर समझ आया ये उलझन मुझे मेरी देन है
ये मेरी उपज थी जो हमें अलग कर गयी
उसके मन में तो अब भी प्रेम हैँ।
अब माफ़ी तो मांग ली हैँ बस नाउम्मीदी में उम्मीद लगा रहा हुँ
फ़ोन ताक रहा हुँ घर की चौखट पर आँख बिछा रहा हुँ
खबरदार
विनती कर रहा हुँ सबसे की कहना मत के मैं बेचारा हुँ
विनती कर रहा हुँ आप सबसे
फिर से आकर एक बार और दिल तोड़ दो
फिर से आकर एक बार और छोड़ दो
बुरा नहीं मानेंगे
हो गई है भूल
फिर से तुम्हे खुदा नहीं मानेंगे
पर दिल की हमें पता है
ये तुम्हे खुदा से जुदा नहीं मानेंगे
झुमके तुम्हारे कान को पकड़कर इतरा रहे हैं
और हम हैं जो तेरा हाथ पकड़कर घबरा रहे हैं
Mac Miller के गीत तुझे सुना रहे हैं
तुम्हे खुदा ने लिखा होगा या मीर ने
तुम्हें खुदाओं ने ढूंढा होगा या पीर ने
और तुम्हे एक बात बतानी है
तुम perfect हो जैसे Cole की album
ओस की बहन rose पे शबनम
दवा का इलाज़ तुम हो वो मरहम
पर कुछ खास नहीं होता जब तू पास नहीं होता
हम भी थक गए हैं तुझे एहसास नहीं होता
दवाइयां सारी की सारी खा ली हैं
इस बिमारी का इलाज़ नहीं होता
तू अपने हाथों से पोंछ रहा है आंसु अपने
ये हमारी रूमाल की तौहीन है
लगता है आप भी रोने की शौकीन है
रोना मत जो है पास उसे खोना मत
हम आजाएंगे ख्वाब में सोना मत
दुनिया हो खुद की हो जाना
मेरी होना मत
दुनिया खुद का भार ढोना मत
सुनो खुद को माफ कर देना
जाते वक्त मुझ से बात कर लेना
रास्ता तवील है ख्वाब धर लेना
कोई पूछे इश्क मेरा नाम ले लेना
अपनी आंखों का नाम जाम रख लेना
सब मदहोश हो जाएंगे
छोटी सी उमर में हम होश खो जायेंगे
मरेंगे कहीं दूर इस बस्ती से
नहीं तो हमारी लाश को लोग नोच खायेंगे
नहीं तो हमारी लाश को लोग नोच खायेंगे