kaafir music must weep or die şarkı sözleri

आँखों की ये नदियाँ फिर से भर दो ना बातों की वो दुनिया सच कर दो ना आँखों की ये नदियाँ फिर से भर दो ना बातों की वो दुनिया सच कर दो ना ख़ाब ख़ाब ही रहे आप आप ही रहे वो जो रात, हाँ अधूरी सी थी पूरी करदो ना पूरी करदो ना आँखों की ये नदियाँ फिर से भर दो ना बातों की वो दुनिया सच कर दो ना सही तो नहीं हाँ जो मैं हुँ, यहाँ तू हैँ नहीं 28 अक्टूबर को 2 साल हो जाएंगे तुमसे दूर हुए मोहोब्बत ऐसी चीज ना जाने कितने चूर कितने मगरूर हुए कितने अकेले और कितने बेबस कितने मायूस ऐसे ही ज़िन्दगी निकल जाती है कभी आके मेरी आँखें भी पढ़ लेना मेरी डायरी से पहले तोह वो भर जाती हैं और ऐसा मत सोचना की हमको और कोई काम नी हैं लिख के देरा हुँ यारों मोहब्बत से बुरा कोई अंजाम नहीं है एक बार करके देख ली झूठ नी बोलूंगा वो पल भी हसीन थे चाहे कितना छुपा लूँ दुनिया आगे पर याद तो करता हुँ वो पल जब हम दोनों करीब थे पर अब तो नहीं हैं ना तो अब क्यूँ मू सड़ा कर बैठु कभी कभी सोचता हुँ जितनी भड़ास है सब फ़ोन करके मू पर कह दूँ क्यूँ खुद में क़ैद हुँ फिर समझ आया ये उलझन मुझे मेरी देन है ये मेरी उपज थी जो हमें अलग कर गयी उसके मन में तो अब भी प्रेम हैँ। अब माफ़ी तो मांग ली हैँ बस नाउम्मीदी में उम्मीद लगा रहा हुँ फ़ोन ताक रहा हुँ घर की चौखट पर आँख बिछा रहा हुँ खबरदार विनती कर रहा हुँ सबसे की कहना मत के मैं बेचारा हुँ विनती कर रहा हुँ आप सबसे फिर से आकर एक बार और दिल तोड़ दो फिर से आकर एक बार और छोड़ दो बुरा नहीं मानेंगे हो गई है भूल फिर से तुम्हे खुदा नहीं मानेंगे पर दिल की हमें पता है ये तुम्हे खुदा से जुदा नहीं मानेंगे झुमके तुम्हारे कान को पकड़कर इतरा रहे हैं और हम हैं जो तेरा हाथ पकड़कर घबरा रहे हैं Mac Miller के गीत तुझे सुना रहे हैं तुम्हे खुदा ने लिखा होगा या मीर ने तुम्हें खुदाओं ने ढूंढा होगा या पीर ने और तुम्हे एक बात बतानी है तुम perfect हो जैसे Cole की album ओस की बहन rose पे शबनम दवा का इलाज़ तुम हो वो मरहम पर कुछ खास नहीं होता जब तू पास नहीं होता हम भी थक गए हैं तुझे एहसास नहीं होता दवाइयां सारी की सारी खा ली हैं इस बिमारी का इलाज़ नहीं होता तू अपने हाथों से पोंछ रहा है आंसु अपने ये हमारी रूमाल की तौहीन है लगता है आप भी रोने की शौकीन है रोना मत जो है पास उसे खोना मत हम आजाएंगे ख्वाब में सोना मत दुनिया हो खुद की हो जाना मेरी होना मत दुनिया खुद का भार ढोना मत सुनो खुद को माफ कर देना जाते वक्त मुझ से बात कर लेना रास्ता तवील है ख्वाब धर लेना कोई पूछे इश्क मेरा नाम ले लेना अपनी आंखों का नाम जाम रख लेना सब मदहोश हो जाएंगे छोटी सी उमर में हम होश खो जायेंगे मरेंगे कहीं दूर इस बस्ती से नहीं तो हमारी लाश को लोग नोच खायेंगे नहीं तो हमारी लाश को लोग नोच खायेंगे
Sanatçı: Kaafir Music
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 6:50
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Kaafir Music hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı