kalaiya pee loon [slowed & reverb] şarkı sözleri
आ आ आ आ (तू ही तू मुझे बसी है)
आ आ आ आ (तू ही तू मुझे बसी है)
पी लूँ तेरे नीले नीले नैनों से शबनम
पी लूँ तेरे गीले गीले होंठों की सरगम
पी लूँ है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क तारी है
तेरे संग इक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझपे है हारे मैंने वारे दो जहाँ
कुर्बान, मेहरबान, के मैं तो कुर्बान
सुन ले सदा
तेरे कुर्बान
होश मैं रहूँ क्यूँ आज मैं
तू मेरी बाँहों मैं सिमटी है
मुझमे समायी है यूँ
जिस तरह तू थोड़ी हो नदी
तू मेरे सीने मैं चुभती है
सागर तुम्हारा मैं हूँ
पी लूं तेरी धीमी धीमी लेहेरों की छम छम
पी लूं तेरी सौंधी सौंधी सांसों को हर दम
पी लूं है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
शाम को मिलूं जो मैं तुझे
तो बुरा सुबह ना जाने क्यूँ कुछ मान जाती है ये
हर लम्हा, हर घडी, हर पेहेर
भी तेरी यादों से तडपा के मुझको जलती है ये
पी लूं मैं धीरे धीरे जलने का ये ग़म
पी लूं इन गोरे गोरे हाथों से हमदम
पी लूं है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे संग इश्क कारी है
तेरे संग एक खुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको
तेरे संग बेकरारी है
तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझपे है हारे मैंने वारे दो जहाँ
कुर्बान, मेहरबान, के मैं तो कुर्बान
सुन ले सदा

