kalamdhaari khaamiya şarkı sözleri
तेरे हाथों मे हो हाथ मेरा ,
मुझे चाहिए बस साथ तेरा ,
तू है तो है मुस्कान मेरी ,
तू है तो पूरा आसमाँ मेरा ।
तेरी बातों मे मै खो सा जाता हूँ ,
तेरी बातों को मै सुनना चाहता हूँ ,
चेहरा तेरा मैंने दिल मे तराश लिया ,
तेरी आंखों में मै खोना चाहता हूँ ।
तू ना मेरी मै ना तेरा मै ये जानता हूँ ,
ख़ामिया है मुझमे काफी मै ये मानता हूँ ,
तू है बातों मे मेरी तूझी को चाहता हूँ ,
तू ही मेरी जान तूझी से प्यार करु ।
सच करवा घूंट मै तो पीता जाता हूँ ,
हर लम्हां साथ तेरे जीना चाहता हूँ ,
तेरे ज़ख्मों से मर भी गया तो ,
तेरी यादों को ना सीना चाहता हूँ ।
तू मुझे भुल जाएगी ,
मैं कैसे भूलूंगा तुझे ,
गायब मैं होने लगूं जो ,
कभी ना रोकना मुझे ।
तू ना मेरी मै ना तेरा मै ये जानता हूँ ,
ख़ामिया है मुझमे काफी मै ये मानता हूँ ,
तू है बातों मे मेरी तूझी को चाहता हूँ ,
तू ही मेरी जान तूझी से प्यार करु ।
तेरे हाथों मे हो हाथ मेरा ,
मुझे चाहिए बस साथ तेरा ,
तू है तो है मुस्कान मेरी ,
तू है तो पूरा आसमाँ मेरा ।

