kalpathi gopal jalte hain jiske liye şarkı sözleri
हम्म हम्म जलते है जिसके लिए तेरी आँखों के दिये
ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए
जलते है जिसके लिए
जलते है जिसके लिए तेरी आँखों के दिये
ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए
जलते है जिसके लिए
दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा ढल ना सका
जादू बनके तेरी आँखों में रुका चल ना सका
दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा ढल ना सका
जादू बनके तेरी आँखों में रुका चल ना सका
आज लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए
जलते है जिसके लिए
दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे न कही
गीत नाज़ुक है मेरा शीशे से भी टूटे न कही
दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे न कही
गीत नाज़ुक है मेरा शीशे से भी टूटे न कही
गुनगुनाऊगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते है जिसके लिए
जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होठो से मिले
यूँ ही आवारा फिरेगा ये तेरी जुल्फों के तले
जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होठो से मिले
यूँ ही आवारा फिरेगा ये तेरी जुल्फों के तले
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए
जलते है जिसके लिए तेरी आँखों के दिये
ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए
जलते है जिसके लिए

