kalpathi gopal meri bheegi bheegi si şarkı sözleri
हम्म मेरी भीगी भीगी सी मेरी भीगी भीगी सी
पलकों पे रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे
मेरी भीगी भीगी सी मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे
रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे मेरी भीगी भीगी सी
तुझे बिन जाने बिन पहचाने मैंने हृदय से लगाया
तुझे बिन जाने बिन पहचाने मैंने हृदय से लगाया
पर मेरे प्यार के बदले में तूने मुझको ये दिन दिखलाया
जैसे बिरहा की रुत मैंने काटी
तड़प के आहें भर भर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे
मेरी भीगी भीगी सी
आग से नाता, नारी से रिश्ता
काहे मन समझ ना पाया
आग से नाता, नारी से रिश्ता
काहे मन समझ ना पाया
मुझे क्या हुआ था एक बेवफा पे
हाय, मुझे क्यों प्यार आया
तेरी बेवफाई पे हंसे जग सारा
गली-गली गुज़रे जिधर से
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका, तू भी तरसे
मेरी भीगी भीगी सी
मेरी भीगी भीगी सी पलकों पे
रह गए जैसे मेरे सपने बिखर के
जले मन तेरा भी किसी के मिलन को
अनामिका तू भी तरसे
मेरी भीगी भीगी सी मेरी भीगी भीगी सी