kalyanji-anandji ajab khel kismat ka şarkı sözleri
अज़ब खेल किस्मत का देखो
अज़ब खेल किस्मत का देखो
कांटो भरे जहान में
बिछड़ के डाल से दो कलिया
उड़ती है तूफ़ान में
उड़ती है तूफ़ान में
अज़ब खेल किस्मत का देखो
ये मासूम ये नन्हे मुन्ने इनकी कौन खता है
घर से निकलकर कहाँ रुकेंगे
इनको नहीं पता है
इनको नहीं पता है
ममता रूठी ममता रूठी चुभ गए कटे
फूलों की मुस्कान में
बिछड़ के डाल से दो कलिया
उड़ती है तूफ़ान में
उड़ती है तूफ़ान में
अज़ब खेल किस्मत का देखो
मैं हूँ अपना ये है पराया
नहीं समझ ये पाए
इनका निर्मल प्यार है जिसको देख बड़े शरमाये
देख बड़े शरमाये
जैसे बहता जैसे बहता एक खून हो
इन दोनों की जान में
बिछड़ के डाल से दो कलिया
उड़ती है तूफ़ान में
उड़ती है तूफ़ान में
अज़ब खेल किस्मत का देखो
कांटो भरे जहाँ में
बिछड़ के डाल से दो कलिया
उड़ती है तूफ़ान में
उड़ती है तूफ़ान में
अज़ब खेल किस्मत का देखो

