kalyanji-anandji har saal humne to suna charcha şarkı sözleri
जिस दिन हम थे आज़ाद हुए वो आज़ादी का दिन आया
आज़ाद वतन की धरती पे आज़ाद तिरंगा लहराया
आँखों में आज फिर नाच उठी तस्वीरें अमर शहीदों की
आज़ाद जीयो आज़ाद मरो पैगाम ये उनका आज़ाद आया
हर साल हमने तो सुना चर्चा इसी पैगाम का
चर्चा इसी पैगाम का चर्चा इसी पैगाम का
जिस पर अमल न हो सके पैगाम वो किस काम का
पैगाम वो किस काम का पैगाम वो किस काम का
आज़ाद होकर क्या मिला क्या फूल गुलशन में खिला
कायम है हम पर आज भी ज़ुल्मो सितम का सिलसिला
ज़ुल्मो सितम का सिलसिला ज़ुल्मो सितम का सिलसिल
ऐ अपने लहू से सिंच कर अपने लहू से सिंच कर
आज़ाद गुलशन कर दिया एहसान उनका भूलकर
तुम पूछते हो क्या मिला तुम पूछते हो क्या मिला
झूठे हो तुम झूठे हैं हम क्या दोष फिर पैगाम का
बदनाम क्यों करते हो यारो नाम इस पैगाम का
जी नाम इस पैगाम का
जिस पर अमल न हो सके
पैगाम वो किस काम का पैगाम वो किस काम का
पैगाम वो किस काम का
ऐ की भूल तो पाई सज़ा
करते हो यारो क्यों गिला
हम जुर्म करना छोड़ दे
तो ख़त्म हो ये सिलसिला तो ख़त्म हो ये सिलसिला
ऐ हे मुजरिम ये छोटे क़ैद है
हम क़ैद हैं, हम क़ैद हैं
मुजरिम ये छोटे क़ैद है जो हैं बड़े आज़ाद हैं
वो किस क़दर खुशहाल है हम किस क़दर बर्बाद हैं
हम किस क़दर बर्बाद हैं हम किस क़दर बर्बाद हैं
अंजाम अपना ये हुआ उन पर लगा इल्ज़ाम क्या
जिस पर अमल न हो सके पैगाम वो किस काम का
पैगाम वो किस काम का पैगाम वो किस काम का
पैगाम वो किस काम का खामोश
देर है अंधेर नहीं प्यारे
देर है अंधेर नहीं प्यारे
देर है अंधेर नहीं प्यारे
जैसा करेगा वैसे भरेगा
जैसा करेगा वैसे भरेगा
वक़्त करेगा एक दिन सबका फैसला रे
देर है, देर है अंधेर नहीं प्यारे
देर है अंधेर नहीं प्यारे
अच्छा हुआ यारो जो पकड़े गए हम
थोड़े दिनों के हैं अपने तो ये ग़म
हमसे तो छूटा गुनाहों का दामन
अपनी तो हर दिन सज़ा हो रही कम
इसे हसकर गुजार चाहे रोकर गुजार
इसे हसकर गुजार चाहे रककर गुजार
ये तुझपे है छोड़ा तू जैसे गुजारे
देर है, अरे देर है अंधेर नहीं प्यारे
देर है अंधेर नहीं प्यारे
उसकी नज़र से न कुछ भी छुपा रे
कैसे छुपेंगे गुनहगार सारे
ये तो है कुदरत का दस्तूर प्यारे
ज़ुल्मो की मिलती है सबको सज़ा रे
यही करले क़ुबूल तूने की है जो भूल
यही करले क़ुबूल तूने की है जो भूल
यहां बच गया तो ना वहाँ बचेगा रे
देर है, देर है अंधेर नहीं प्यारे
जैसा करेगा वैसे भरेगा जैसा करेगा वैसे भरेगा
वक़्त करेगा एक दिन सबका फैसला रे
देर है, अरे देर है अंधेर नहीं प्यारे देर है अंधेर नहीं प्यारे
देर है अंधेर नहीं प्यारे देर है अंधेर नहीं प्यारे

