kalyanji-anandji tere bina main şarkı sözleri
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू
दोनों जी ना पाए
दीवाने हो जाए, हो जाए
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू
मंज़िल कैसे पाए
राहों में खो जाए, खो जाए
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू
हो कोई जनम, मेरा हर कदम
तेरी राह में ही रहेगा
तेरी राह में ही रहेगा
मेरी आस तू, मेरी प्यास तू
मेरा दिल सदा ये कहेगा
तेरी बातों के, मुलाक़ातों के
तेरी बातों के, मुलाक़ातों के
दीवाने हो जाए, हो जाए
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू
मुझे प्यार से जो पुकार ले
वो बहार है मेरा सपना
वो बहार है मेरा सपना
मैं बहार हूँ, तेरा प्यार हूँ
कभी साथ छूटे ना अपना
चलो अपनों की नए सपनों को
चलो अपनों की नए सपनों को
राहों में खो जाए, खो जाए
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू
दोनों जी ना पाए
दीवाने हो जाए, हो जाए
तेरे बिना मैं, मेरे बिना तू

