kalyanji anandji pyar kar le kar le pyar gori şarkı sözleri
प्यार कर ले कर ले प्यार गोरी
ये गोरा रंग कचा है उतार जाएगा
ये गोरा रंग कचा है उतार जाएगा
मेरे रूप का रंग कचा है
पर प्यार का रंग सॅचा है
सॅचा रंग कैसे उतार जाएँगा
ये सॅचा रंग कैसे उतार जाएँगा
प्यार कर ले कर ले प्यार गोरी
ये गोरा रंग कचा है उतार जाएगा
हुस्न है वो पानी की धारा
हुस्न है वो पानी की धारा
रोक पाया ना जिस्लो किनारा
क्या हसी दिलो का भरोशा
ऐसे चंचल के जैसे वो पाया
नाम जिसका प्यार वो होता है एक बार
आए तो ना जाए दिल से प्यार की बाहर
मौसम नही जो गुजर जाएगा
ये मौसम नही जो गुजर जाएगा
प्यार कर ले कर ले प्यार गोरी
ये गोरा रंग कचा है उतार जाएगा
ये गोरा रंग कचा है उतार जाएगा
में नज़र हू तुम रोशनी हो
में नज़र हू तुम रोशनी हो
मेरे प्यार की तुम जिंदगी हो
जिंदगी मे च्छा जाने वेल
तुम ही पहले तुम ही आख़िरी हो
कोई च्चाइल च्चबीला जाने कब तुझ पर छा जाए
आज उस पर आए कल उस पर आ जाए
बंजारा जाने किधर जाएगा
मान बंजारा जाने किधर जाएगा
प्यार कर ले कर ले प्यार गोरी
ये गोरा रंग कचा है उतार जाएगा
ये गोरा रंग कचा है उतार जाएगा
मेरे रूप का रंग कचा है
पर प्यार का रंग सॅचा है
सॅचा रंग कैसे उतार जाएँगा
ये सॅचा रंग कैसे उतार जाएँगा

