kalyanji anandji pyase dil ki pyas bujhane şarkı sözleri
आ आ आ
प्यासे दिल की प्यास बुझाने आजा
प्यासे दिल की प्यास बुझाने
सोई हुई तक़दीर जगाने आजा आजा
तेरे लिए मई हु मेरे लिए तू है
ये वादा निभा जा आजा आजा आजा आजा
सदियों से रही नींद न आयी
न कोई ख़्वाब ही आया
पल पल तडपा था मै
तेरी यादो का बर्खा सा
सुन मेरे साजन जन्मो की उलझन
आके ज़रा सुलझा जा निभा जा
ये वादा निभा जा आजा आजा आजा
प्यासे दिल की प्यास बुझाने
सोई हुई तक़दीर जगाने आजा आजा
मैंने तेरी पूजा की है
तुझको ही पाना है
तेरे बिन मेरे जीवन साथी
ये जग विराना है
दिल की नगरी कब से है उजड़ी
आके इसे तू बसा जा ये वादा निभा जा
आजा आजा आजा आजा
प्यासे दिल की प्यास बुझाने
सोई हुई तक़दीर जगाने आजा आजा
तेरे लिए मई हु मेरे लिए तू है
ये वादा निभा जा आजा

