kalyanji anandji tere honthon ke do phool pyare şarkı sözleri
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
मेरे प्यार की बहरो के नज़ारे
अब मुझे चमन से क्या लेना क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारे
अब मुझे गगन से क्या लेना क्या लेना
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
तेरी काया कंचन कंचन
किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सांसे महकी महकी
तेरी जुल्फों में खुशबू का डेरा
तेरा महके अंग अंग
जैसे सोने में सुगंध
मुझे चंदन वन से क्या लेना क्या लेना
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे
मेरी रातों के चमकते सितारे
मैंने देखा जबसे तुझको
मेरे सपने हुए सिन्दूरी
तुझे पा के मेरे जीवन धन
हर कमी हुई मेरी पूरी
पिया एक तेरा प्यार मेरे सोलह सिंगार
मुझे अब दर्पण से क्या लेना क्या लेना
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
मेरे प्यार की बहरो के नज़ारे
तेरा मुखड़ा दमके चमके
जैसे सागर पे दमके सवेरा
तेरी बाहें प्यार के झूले
तेरी बाहों में झुले मन मेरा
तेरी मीठी हर बात
लगती है बरसात
हमें अब सावन से क्या लेना क्या लेना
तेरे होठों के दो फूल प्यारे प्यारे
तेरी आँखों के दो तारे प्यारे प्यारे
अब मुझे चमन से क्या लेना
अब मुझे गगन से क्या लेना क्या लेना
हमे क्या लेना क्या लेना
हमे क्या लेना क्या लेना हम्म मममम

