kamal dwivedi agar tum mil jao [reprise] şarkı sözleri
बिना तेरे कोई दिलकश
नज़ारा हम न देखेंगे
तुम्हे न हो पसंद उसको
दोबारा हम न देखेंगे
बिना तेरे कोई दिलकश
नज़ारा हम न देखेंगे
तुम्हे न हो पसंद उसको
दोबारा हम न देखेंगे
तेरी सूरत न हो जिस में
तेरी सूरत न हो जिस में
वह शीशा तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
तुम्हे पा कर ज़माने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
तुम्हे हम अपने जिस्म-ो-जान
में कुछ ऐसे बसा लेंगे
तेरी खुशबू अपने जिस्म की
खुश्बू बना लेंगे
तुम्हे हम अपने जिस्म-ो-जान
में कुछ ऐसे बसा लेंगे
तेरी खुशबू अपने जिस्म की
खुश्बू बना लेंगे
खुदा से भी न जो टूटे
खुदा से भी न जो टूटे
वह रिश्ता जोड़ लेंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम

