kamini khanna hey mata annapurna anna sabhi ko dena şarkı sözleri
तू चाहे बंगला बगीचा मोटर कार ना देना
हे माता अन्नपूर्णा अन्न सभी को देना
तू चाहे बंगला बगीचा मोटर कार ना देना
हे माता अन्नपूर्णा अन्न सभी को देना
कितने बच्चे माता तेरे भूखे ही सो जाते है
एक रोटी की चाहत में आधी रोटी ही पाते है
क्यों तेरे राज में छलनी क्यों हो गया उनका सीना
हे माता अन्नपूर्णा अन्न सभी को देना
जैसे दूसरे अंग है वैसे पेट को तूने लगाया
इसकी खातीर सीना झपटी पापी है इसको बनाया
क्यों तेरे राज में एक ने दूज की रोटी को छीना
हे माता अन्नपूर्णा अन्न सभी को देना
इतना देना खुद खाए अतिथि को सादर खिलवाए
भरे रहे भंडार जो कड़छी बाली माता खुदआए
क्यों तेरे राज में छलनी क्यों हो गया उनका सीना
हे माता अन्नपूर्णा अन्न सभी को देना
तू चाहे बंगला बगीचा मोटर कार ना देना
हे माता अन्नपूर्णा अन्न सभी को देना

