kamran hasan kabhi tanha beth key şarkı sözleri
कभी तन्हा बैठ के मेरे लिए
यादों के हार पिरो-ऑगी
कभी तन्हा बैठ के मेरे लिए
यादों के हार पिरो-ऑगी
मेरी जान कुछ हो जाए
मेरी जान कुछ हो जाए
सच कहना तुम रो-ऑगी
कभी तन्हा बैठ के मेरे लिए
यादों के हार पिरो-ऑगी
ये जीवन मेरी नज़रों में
ये जीवन मेरी नज़रों में
एक खाक शराब सी हैं प्यारी हैं प्यारी
ये जीवन मेरी नज़रों में
एक खाक शराब सी हैं प्यारी हैं प्यारी
ये ख्वाबे हसी लूट जाएगा
ये ख्वाबे हसी लूट जाएगा
जो पल भर को भी सो-ऑगी
कभी तन्हा बैठ के मेरे लिए
यादों के हार पिरूगी
दिल के सौदो में घटा हैं
दिल के सौदो में घटा हैं
जो पाए तो थम जाओ वरना थम जाओ
दिल के सौदो में घटा हैं
जो पाए तो थम जाओ वरना थम जाओ
खुशियों के एवज़ आए जाने जहाँ
खुशियों के एवज़ आए जाने जहाँ
अंबार घमो के घो-ऑगी
कभी तन्हा बैठ के मेरे लिए
यादों के हार पिरूगी
यह दागे मोहब्बत हैं प्यारी
यह दागे मोहब्बत हैं प्यारी
गर आने लगा तो आन लगा आन लगा
यह दागे मोहब्बत हैं प्यारी
गर आने लगा तो आन लगा आन लगा
फिर जाना ये जाने का नहीं
फिर जाना ये जाने का नहीं
तुम लाख लाहूं से धो-ऑगी
कभी तन्हा बैठ के मेरे लिए
यादों के हार पिरूगी
शहज़ाद से दर से इब्रात लो
शहज़ाद से दर से इब्रात लो
जज़्बाती बातें रहने दो रहने दो
शहज़ाद से दर से इब्रात लो
जज़्बाती बातें रहने दो रहने दो
गर इश्क़ सफ़र को निकलोगी
गर इश्क़ सफ़र को निकलोगी
तो थाम के ले जेया रो-ऑगी
कभी तन्हा बैठ के मेरे लिए
यादों के हार पिरूगी

